Thursday, September 28, 2023

दुखो का व्यवसाय


वो दुख लिखकर व्यथित कर देते है
मन चिंतित और कुंठित हो जाता है..
शब्दो में ऐसा प्राण वायु भरेंगे ,
दूसरो को इस कदर मजबूर करेंगे
एक दिन वो इनके रचित
इस भवसागर में डूब मरेंगे 

दुखो की समीक्षा की जाती है
सुखों को जिया जाता है
इस दुनिया में है कुछ लोग
दुखो का व्यवसाय करते है
इनकी लेखनी के बल से
हंसते लोग निर्बल हो जाते है..
सुखी लोग दुखी हो जाते है..
इसमें साथ देते है इनका
कुछ सिरफिरे आशिक,
होता है एक तरफा प्यार
जिनका नही करते इजहार
वक्त हाथ से निकल जाता है
तब होता है एहसास
मैं बोला था काश...!
शब्द नही होते इनके पास 
तब व्यक्त करता है 
दुख का व्यवसायी 
इनके शब्दो को लेकर
कलम दवात स्याही..

दुखो के व्यवसाय में
वो प्रेमी भी आते है
जिनको उनकी प्रेमिका
बीच अधर में लटका जाती है
शुक्रिया इन प्रेमिकाओं का
जो इन्हें साहित्यकार बना जाती है।।

            (२)
फिर आते है कुछ क्रांतिकारी
एवं राजनीतिक कलमकार..
समाज के स्वघोषित ठेकेदार
बहुत बड़ा है इनका दुखो का व्यापार 
कलम की धार से सुखों का संहार
फिर शुरू होता समाज में
सुनियोजित दुखो का व्यावसाय
दुखड़ा समाज का दिखाते है
अपना मुखड़ा सुधारने के लिए

धीरे - धीरे पुरे राष्ट्र में
 शुरू हो जाता है इनका
दुखो का व्यापार
यही लगाता है इनका बेड़ा पार
तख्ता पलट के लिए
 समाज का दुखी होना जरूरी है
पर सुखी समाज में इनका 
दुखित क्रांति करना
ना जाने कैसी मजबूरी है ?
सत्ता की लालच में
इनके कोरा कागज पे
सुखी जनता दुखित होती है
असत्य फैलाना भी
 एक मानसिक बीमारी है..!

यहां दुखो के व्यवसाय में
अनगिनत प्राप्त होती आय
इसके आड़ में सभाएं होती
बड़ा मुद्दा बनता है 
सामाजिक समरसता और
आर्थिक न्याय...!
कुछ यूं झूठ की बुनियाद पर
चलता है दुखो का व्यवसाय।।

Tuesday, September 19, 2023

स्याही के दलाल

स्याही के दलाल 
तय करते है 
कलम लिखेगा रंग गुलाल या
 या खून लाल...
ना इन्हे कोई मलाल
चंद पैसों में बिककर
बनना चाहते है 
मालामाल..
मिलिए इनसे
ये हैं स्याही के दलाल

काले रंग से कहते है पन्ना भरा जाता है
लाल रंग क्रांति का होता है
इससे लिखेंगे इतिहास
कहते है क्रांति खून से होती है क्योंकि 
खून का रंग होता है लाल
मिलिए इनसे 
ये हैं स्याही के दलाल

मैने भी नहीं किया अभी तक कोई मलाल
काले अक्षरों में प्रश्नपत्र लिखा होता होता है
उत्तर पुस्तिका को नीले से भरा जाता है
लेकिन मूल्यांकन तो करता है लाल
जो ये भी तय कर देते है
 कौन उत्तीर्ण होगा इस साल....
मिलिए इनसे 
ये है स्याही के दलाल..!

कुल मिलाकर स्याही लाल
 करता है जमकर बवाल
तब क्रांति क्रांति ना होकर
भ्रांति  हो जाती है
मेरे कहने पर ना मिलिए
भूलकर भी इनसे क्योंकि
ये है लाल स्याही के दलाल
क्षण भर में सर कर देंगे हलाल
फिर बोलेंगे लाल सलाम...
इसको न्यायोचित ठहरा देंगे
क्योंकि क्रांति का रंग होता है लाल।

फिर भी मिलना है तो
मिलिए इनसे 
ये है स्याही के दलाल...!

©शिवम

Saturday, September 16, 2023

वनडे विश्वकप में सचिन

सचिन ने 1992 में पहली बार विश्व कप में शिरकत की। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए विश्व कप में सचिन ने आठ मैचों की 7 पारियों तीन अर्धशतकों की मदद से 283 रन बनाए। इस दौरान इनका औसत 47.16 और स्ट्राइक रेट 84.73 था।  

विश्व कप 1996
चार साल बाद दूसरा विश्व कप सचिन को अपनी घरेलू धरती 
पर खेलने का मौका मिला और क्रिकेट प्रेमियों को उनसे काफी उम्मीदें थी। 1996 में भारत , पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट में मास्टर ब्लास्टर 523 रन बनाकर अपने समर्थकों की उम्मीदों पर खरा उतरे।इन्होंने ने सात मैचों में इतनी ही पारियों में 87.16 की औसत व 85.87 की स्ट्राइक रेट से दमदार बल्लेबाजी की। केन्या के ख़िलाफ कटक में 18 फरवरी को उन्होंने 138 गेंदों में 15 चौके व एक छक्का लगाते हुए 127 रन की पारी खेली। यह इनकी पहली सेंचुरी थी।  इसके बाद इनके बल्ले से एक और शतक निकला दिल्ली में 2 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ 137 गेंदों में 8 चौको और 5 छक्को की मदद से 137 बनाए।
यह शतक टीम को काम नही आ सका क्योंकि श्रीलंका इस मैच को 6 विकेट जीत लिया था।

विश्व कप 1999
अब बात करते है सचिन के तीसरे विश्वकप की जो 1999 में खेला गया था। इंग्लैंड, हॉलैंड और स्कॉटलैंड के गेंदबाजी के लिए माकूल हालात में सचिन का बल्ला कुछ खास नहीं चला। उन्होंने सात मैचों की सात पारियों में एक सेंचुरी की मदद से 42.16 की औसत व 90.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 253 रन बनाए। इस विश्व कप में इनका एकमात्र शतक केन्या के खिलाफ ब्रिस्टल में बना। जब वह 101 गेंदों में 140 रन बनाकर नाबाद पैवेलियन लौटे जो कि उस समय उनका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। इसमें उन्होंने 16 चौके और 3 तीन छक्के लगाए थे।

विश्व कप 2003
2003 विश्व कप में सचिन अपने पूरे शबाब में थे और दक्षिण अफ्रीका, केन्या व जिम्बाब्वे की संयुक्त मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट में इन्होंने जमकर खेला और 11 मैचों की इतनी ही पारियां खेलते हुए एक शतक और छह अर्धशतकों की बदौलत 61.18 की औसत से 673 रन बनाए। इनके इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से भारत फाइनल तक पहुंचा था। बाकी सचिन ने नामीबिया के खिलाफ पीटरमैरिट्जबर्ग में 23 फरवरी 2003 को 151 गेंदों में 18 चौके लगाते हुए 152 रन बनाकर विश्व कप में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया था।

विश्व कप 2007
2007 का विश्व कप के कड़वी यादों कोई नही भुला सकता हैं। शर्मनाक और रुला देने वाला था भारत के क्रिकेट प्रेमियों को। वेस्ट इंडीज की धरती में खेले गए इस विश्व कप में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और जिस कारण वह पहले ही राउंड में बाहर हो गया। इस टूर्नामेंट में सचिन भी एकदम फ्लॉप रहे थे। वह तीन मैचों में 32.00 की मामूली औसत के साथ केवल 64 रन ही बना पाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। हालांकि स्ट्राइक रेट 110.34 का था।

विश्व कप 2011
अपना छठा, आखिरी विश्व कप सचिन ने 2011 में खेला था और भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 6 विकेट से हराया था। सचिन को एक लंबा इंतजार करना पड़ा टीम को विश्व चैंपियन बनाने के लिए और भारत को 28 साल। किसी भी बेहतरीन खिलाड़ी का एक सपना रहता है की वो अपनी टीम एक विश्व कप तो जरूर ही जीतवावे। भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में हुए इस विश्व कप में सचिन का प्रदर्शन भी दमदार रहा। नौ मैचों में नौ पारियां खेलीं और इनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले। सचिन ने 58.55 की औसत और 91.98 रन की स्ट्राइक रेट के साथ 482 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में 27 फरवरी को खेलते हुए इन्होंने 115 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके व 5 छक्के शामिल थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में 12 मार्च को सचिन के बल्ले से फिर शतक आया 101 गेंदों में आठ चौके व तीन छक्के उड़ाते हुए 111 रन की पारी खेल डाली । यह उनका विश्व कप में छठा शतक था। चुकी इंग्लैंड के खिलाफ मैच टाई रहा था और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हम हार गए थे रोमांचक मुकाबले में।


बेमिसाल सचिन
 'सचिन के टीम में रहते भारत को 27 मैचों में जीत मिली। इन 27 पारियों में उन्होंने तीन शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे। सचिन ने 65.91 की औसत और 90.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 1516 रन बनाए हैं। इनकी मौजूदगी के दौरान भारत ने 16 विश्व कप मैच हारे। इस दौरान उन्होंने 16 पारियां खेलते हुए 40.12 की औसत व 83.37 की स्ट्राइक रेट से 642 रन बनाए इसमें इनके दो शतक व तीन अर्धशतक शामिल है।

सचिन ने भारत के तरफ से खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव प्राप्त किया। 1992 से लेकर 2011 के बीच 6 विश्व कप में 45 मैचों की 44 पारियों में 56. 95 की औसत से 2278 रन बनाए और स्ट्राइक रेट 88.98 का रहा। 6 शतक और 15 अर्धशतक कुछ कहाता है 

 सचिन ! सचिन !

सचिन! सचिन !सचिन.... की गूंज यूंही नही थी ग्राउंड हो टीवी देखते हुए या फिर किसी दूर दराज के गांव में रेडियो सुनता हुआ कोई... सबको यकीन था सचिन है किस बात का डर... तमाम परेशानियों के बीच में सचिन की पारी लोगो के जीवन में खुशियां बटोरने का काम करती थी।
क्रिकेट एक जुनून बन गया था सचिन के दौर में। स्कूल से बंक मारकर लौंडे क्रिकेट देखने चले जाते थे चाय टपरी वाले के दुकान पर मेरे जैसे लोग एक रेडियो स्कूल में छिपाकर लेकर जाते थे और क्रिकेट सुनते थे... !

©शिवम🏏
क्रिकेट के बारे में ज्यादा पढ़ने के लिए ExxCricketer.Com पर क्लिक करें।

ये झूठे मगर के आंसू सबको दिखता है

दुनिया भर के लोग शुरू हो गए है अपना भसड़ लेकर .. कश्मीर में सेना के दो और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी बलिदान हो गए.. कुछ निर्लज्जो को शर्म नही आ रही है और आयेगी भी कैसे शर्म हया बेच खाए है इसमें भी अपनी घिनौनी राजनीति और एजेंडा ठेले जा रहे है...! देखने वाली बात है की दो तस्वीर या वीडियो कह लीजिए तथाकथित लोग शेयर किए जा रहे है एक में पीएम मोदी जी के ऊपर फूल बरसाए जा रहे है और दूसरा बलिदान हुए सैन्य अधिकारियों का... इससे ये साबित करने की कोशिश की जा रही है की मोदी जी को घंटा फर्क पड़ता है इससे उनको सिर्फ जश्न मनाना है। मतलब हद हैं देश का प्रधानमंत्री अपना तय किया हुआ कार्यक्रम करना छोड़ दे ? अब ये तो नही पता था न की ऐसा कोई अनहोनी होगा आए दिन कुछ भी हो जाता है लेकिन इसका मतलब ये थोड़ी न है की हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे है.. जो कारवाई है वो तो हो ही रहा है, प्रधानमंत्री अपडेट लेते ही रहते है। कश्मीर में क्या चल रहा है क्या नही उन्हें पल पल की खबर रहती है..।

पिछले 8-10 महीनो से देख सकते है कितना घुसपैठ  हुआ है.. दक्षिण कश्मीर तक पहले से बहुत शांत हो चला है , हा कुछ तो है जो इधर ही से हो रहा है जो रुकना चाहिए।  सुरक्षा एजेंसियां अपना कार्य कर रही है,कोई खलिहर नही बैठा है इतना की झूठा प्रोपोगेंडा फैलाए अपना काम छोड़कर... ये नीचता की भी हद होती है की सेना प्रमुख/सीडीएस को गुंडा कहने वाले, सुरक्षाबलो के जवानों पर आरोप मढ़ने वाले ,मानसिक रूप से कुंठित लोग अपनी घटिया स्तर की राजनीति से बाज नही आ रहे है। हैरानी वाली बात है कि ये आज हमदर्द बने हुए है जो कल तक सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जिकल स्ट्राइक बोलते थे। जिनका मानना था की एयर स्ट्राइक में चील कौवे पेड़ मारे गए है आज वो प्रधामंत्री को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे की मोदी जी जवानों का सम्मान नही करते है।

अरे फेक नैरटिव फैलाने से सच थोड़ी न बदल जाएगा आतंकियों को मारे जाने पर शोर मचाने वालो। इन लोगो को अधिकारियों और जवानों से कोई सांत्वना नही है इनको बस एजेंडा चलाना है... पूरा विपक्ष चाहता है कैसे भी मोदी करके को हटा दिया जाय सत्ता से, इनको सत्ता से मतलब है, बाकी देश जाय भाड़ में तभी तो इनके इनके सदस्य कोर्ट में 370 और 35A को लेकर केस लड़ रहे है... हद है वो ठुल्ला बुढ़वा कहता है की पाकिस्तान से बातचीत की जाय तभी समस्या का हल होगा नही तो ऐसे ही सैनिक मारे जाएंगे.. अरे बुढ़ऊ तुम वही हो तो जो हिम्मत देखते थे की दम है 370 हटाकर दिखाओ? हट गया न क्या उखाड़ लिए .. और सुनो ये मोदी है बात कम बांस ज्यादा करता है। उतना ही बोलना चाहिए जितना चाल जाए। लेकिन एक है जिसे लगता है महाभारत वाला संजय वही है दिव्य दृष्टि वाला.. अरे मूर्ख जब वो सब देखते हुए भी कुछ नही उखाड़ पाये तो तुम क्यों इतना उड़ रहे हो.. इसका कहना है की " जब पीएम मोदी पर फूल बरसाए जा रहे थे तब जवानों पर आतंकियों द्वारा गोली बरसाया जा रहा था" अरे इतना धूर्तबाजी कहा से सिखते है भगवान ही मालिक है .. बोल तो ऐसे रहा है मानो जवानों को बाध्य किया गया था की सामने वाले को ठोकना मत ... गजब है जंगल में छिपकर अंधेरे की आड़ लेकर गोलीबारी करने वालो के खिलाफ किसी ने एक शब्द नही बोला है पर सब अपना मोदी विरोधी एजेंडा चलाने में व्यस्थ है। 

 बिल्लीमारान पकौड़ा वाला हो  या मीठा कीड़ा पत्रकार सब यही एजेंडा चलाए पड़े है .. अंतहीन सड़क वाले का तो पूछिए ही मत ये इतना हीन हो चुका है की इसकी कोई सीमा ही नही है हद पार कर चुका है ये तो.! इसका कहना है मोदी जी सांस ही क्यों लेते है? एक ये है और एक पप्पू की गलफुल्ली नेता गंध फैलाने में इनका कोई जवाब नही है। बाकी सेना से सबूत मांगने वालो इधर आतंकियो को ताबूत भी नही नसीब होता है समझ गए न,ये झूठे मगर के आंसू सबको दिखता है, हर बाजार में मछली बिकता है तो भूल जाओ तुम्हारे एजेंडे के झील में कोई डुबकी लगाने वाला है ...ओह गढ़ई है साला गंध मचाने वाला...!

Thursday, September 14, 2023

इतिहास का इतिहास

नैतिकता का ज्ञान झाड़ने वालो की कमी नही है। आज़ादी के समय भी कुछ ऐसा ही। थे कुछ लोग करते तो कुछ नही थे लेकीन जो करता था उसका विरोध करने पहुंच जाते थे। इन लोगो का अहम योगदान था देश की जनता को नपुंसक बनाने में क्रांतिकारियों के खिलाफ ऐसा माहौल बना दिए थे आम जनमानस के मन में की लोग उन्हे चोर डाकू और हत्यारा समझने लगे थे। ऐसा सत्य अहिंसा का चूरन खिलाया गया की लोग अंग्रेजो से लाठी द्वारा पीटे जाते थे और विरोध में एक घुसा तक नही जड़ते थे लाठियाते लाठियाते कितने निकल लिए नमन है इन्हे भी। दक्षिण अफ्रीका से आने वाला जो भषण वहा मचाया था पहले विश्व युद्ध में वो भारत में भी मचाया द्वितीय विश्व युद्ध में। साथ वकील का लौंडा जो कैंब्रिज से पढ़कर आया था उसने दिया। बात ब्रिटिश राज के खिलाफ युद्ध करने की थी तब भारतीय युवा इनके समर्थन में युद्ध लड़ रहे थे पूरे दुनिया भर में।कराची का मियाची ये लंदन से पढ़कर आया था वकालत पर इसको लगा था जिहाद का लत। दक्षिण अफ्रीका और गुजरात से कराची जाकर मियाची बनने वाले में बहुत समानता थी दोनो गुजराती थे दोनो की शादी कम उम्र में हुई थी दोनो विदेश पढ़ने गए थे फर्क इतना था दक्षिण अफ्रीका वाले ने अपने पत्नी का मरते दम तक साथ दिया और ये जिहादी अपने पत्नी के मरते ही दूसरी घर लाया।
दक्षिण अफ्रीका वाले तो सत्य अहिंसा की राह पर ला रहे थे लोगो को की अंग्रेजो की तरफ से लड़ो विश्वयुद्ध में ,आज़ादी मिल जाएगी लेकिन ये मियाची टक्कर देने में आगे निकला जैसे ही विश्व युद्ध शुरू हुआ मोर्चा खोल उत्पात मचायाअपने मुर्दा स्थान के लिए....!

तभी बंगाल का एक "लाला" जो अकेले निकल पड़ा था अंग्रेजो के पिछवाड़े में भाला डालने के लिए । बंगाल का बाघ जर्मनी जाकर युद्धबंदियों को उनके पूर्वजों की वीरता और मां भारती के कष्टों से अवगत कराता है ,माता के रक्त के आंसुओ कि सौगंध देता है, नींद में रहने वालों को जगाना आसान है पर मानसिक रूप से सो जानें वालो को जगाना सबसे बड़ा और महान कार्य है। जब कैंब्रिज से पढ़े इलाहाबादी वकील के लौंडे को ये जब ये पता चला उसने कहा " मैं इसका विरोध करुंगा तलवार उठाकर जब वो विदेशियों के मदद से भारत पर हमला करने आएगा तो..." खैर बंगाल का बाघ जब सिंगापुर आया तो साथ मिला दादा का जिन्होंने ने फौज बनाकर सौप दिया कहा जाओ तांडव मचा दो ! विप्लव कर दो..! खुद को बलिदान कर दो मां भारती की सेवा में...! जब जय हिन्द का नारा जोरो से लगा तब जाकर कही तख्ता पलट हुआ, नौसेना वायुसेना में भी विद्रोह हुआ। दुर्भाग्य ये की बंगाल बाघ के साथ हादसा ना जाने कैसा हादसा हुआ ,अखंड भारत का पहला प्रधानमंत्री सर्वोच्च सेनापतिकमांडर कहो या राष्ट्रपति जो था यही था मां भारती का लाल था , रहस्यों से पर्दा हटेगा एक दिन, घना कोहरा छटेगा एक दिन... !

शान्ति का श्वेत कबूतर उड़ाने वालों बंगाल का बाघ फिर दहाड़ेगा एक दिन... रहस्यमय ढंग से बाघ जंगलों में कहा गया किसको पता जब तक विरोधी जीवित रहे खौफ खाते रहे की अब बघवा आएगा सबको चीर फाड़ देगा। बाकी बाघ के राजनीतिक जंगल में खो जाने का फायदा उठाकर जिहादी मियाची अपना मुर्दा स्थान पा गया और उन्मादी इलाहाबादी वकील का लौंडा अपना टूटा सेकुलर स्थान पा गया। खंडित भारत माता को कर अपना परचम लहरा दिए आजाद हुए पर माताओं बहनों की इज्जत सरेआम नीलाम किए... रोती भारत माता की पीड़ा कौन समझने वाला था 26 हजार आजाद हिंद फौज के बलिदानियों पर कौन रोने वाला था ..जले पर नमक ये छिड़का गया की बिना खड़ग बिना ढाल देश हुआ आजाद था दक्षिण अफ्रीका वाले साबरमती का संत किया बड़ा कमाल था...! संत ने कहा था मेरे लाश पर चढ़कर देश का होगा खण्डन, लो साला बन गया आजाद देश का गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन..! चरखे वालो का परखच्चे उड़ा देने का मन करता है..  अब छोड़ों भी खुद इतिहास पढ़े लोग इतना समझाने का कौन जतन करता है। बाकी मैं तो उजड़ा हु, हकीकत लिखता हु सबको लगता रोता अपना दुखड़ा हु।

Tuesday, September 12, 2023

G20 पर विशेष चर्चा बिल्लीमारान पकौड़े की दुकान से लेकर अंतहीन सड़क तक

देश में कुछ तथाकथित लोगो को बहुत दुखी और आहत होना पड़ रहा है वो रोज होते है अपने चेले चपाटो के साथ। सबसे ज्यादा हताश निराश कोई दिखता है तो वो दो लोग है एक बिल्लीमारान में पकौड़ा बेचने वाला दूसरा अपने चैनल का काली स्क्रीन करके "कौन जात हो?" पूछने वाला .. एक नेता है जिसको सब टीपू कहते है लेकिन असल में वो औरंगजेब है। ये अपने बाप का इज्जत नही किया तो देश का क्या करेगा? इसके विदेश जाकर पढ़ लेने को ही कुछ उपलब्धि मानते है। ये G20 में G का मतलब घोसी निकाल रहे है ! अरे भिया आप घोसी में ही घुसे रहिए बाकी शासन प्रशासन ने पिछवाड़े में बांस घुसा ही रखा है। अखबारों की रिपोर्टिंग को लेकर बिल्लीमारान पकौड़े वाला आजकल ज्यादा ही ज्ञान झाड़ रहा है दुसरो को दो रुपए वाला बोलता है और अपने खुद सड़ा हुआ बेसन बांसी तिरासी उबला हुआ आलू इस्तेमाल करता है पकौड़े बनाने में और जिन अखबारों को गारिया रहा है वही इसकी पोल खोलते है । जब गरमा गरम छानकर रखता है इन बेकार अखबारों पे तो जापानी तेल महकता है कितने लोग तो पकौड़े खाने के बाद पेपर को अपने घर लेकर जाते है अब क्या करते है इसकी तहकीकात तो कोई खोजी पत्रकार ही कर सकता है, जैसे फैक्ट चेकर चिड़िया घर का मीठा भालू अपने विशेष स्थान में उस तेल को लगाकर बता देगा की ये आदानी का तेल है या जापानी का। 

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है एक नया नया मीडिया एनालिस्ट आया है खबरों के बाजार में। जो तमाम टीवी चैनलों का विश्लेषण करता है वीडियो बना बनाकर लेकिन ये अंतहीन सड़क वाला खुद जब चैनल चलाता था तो स्क्रीन काली कर देता था और कहता है अंधेरा ही आज की सच्चाई है।अरे चचा सब जानते हैं अंधेरे की आड़ लेकर आप कौन सा किरांती कर रहे थे.... खैर पप्पू विदेश गया हुआ है इसके चमचे तस्वीर डालकर इसको पीएम बना रहे है। अरे चमचों सोना चांदी के बर्तन में खाना क्या सिर्फ पप्पू ही खा सकता है? विदेशी राष्ट्र अध्यक्षों को क्या दोना पत्तल में ,नीचे बोड़ीया बिछाकर खाना खिलाना चाहिए था..! एक पेचकस वाला इंजीनियर है ईवीएम का शोषण कर दिया था उसका कहना है G 20 से हासिल क्या होगा? अबे पेंचकस गुरु खुजलीवाल अपना पिछवाड़ा खजुआता रहता है तुम्हारे से, तुमको कौन सा चर्म सुख हासिल हुआ? 

कुछ लोगो का कुत्तापना विदेशो तक दिखा। अब क्या ही बोलूं किसी ने कहा है "आसाँ नही है कुत्ता हो जाना भी..... 
आवारा हो तो खाने पीने और अपना इलाका बचाए रखने की जद्दोजहद...... पालतू हो तो देखभाल करने वालों को खुश रखने के लिए आड़े टेढ़े करतब दिखाते रहने पड़ते हैं..." लेकिन अब आवारा कुत्तों को भी खुलकर सम्मान मिलने लगा है। वैसे इसमें तो कोई नई बात तो नही है पहले भी मिलता रहा है लेकिन अब खुलेआम दिया जाने लगा है।नोचने चोथने का काम जारी है आप डंडा तैयार रखे रहिए कब झपट्टा मारेंगे पता न चलेगा। कही- कही पर तख्ती पर लिखा होता है शराबी कुत्ते से सावधान ! पलटू चचा का कहना है हमारे राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। कुत्तों के शराब पीने का सवाल ही नही उठता है हा एक बार चूहवा सब जरूर पी गया था नौ लाख का दारू। अरे चचा सस्ता नशा करने वालो का क्या उखाड़ लोगे? अभी भेष बदलकर सुदर्शन चक्र और त्रिशूल चला देगा ठंडा जाओगे...

बाकी G 20 ना हुआ टी 20 हो गया जो छपरियो की तरह भाय - भाय हल्ला मचाये हुए है सब।

(नोट: दुखी और आहत होने का अधिकार केवल बुढ़ऊ पत्रकार को है बाकी सब से घंटा से फर्क नही पड़ता )

Sunday, September 10, 2023

वनडे क्रिकेट पतन की तरफ

2017 के बाद से देखा जाय तो क्रिकेट का स्तर बहुत बदल चुका है या कहे एक नए युग का शुरआत है। जहा पहले लोग सोचते थे की टेस्ट मैच का क्या होगा ? आगे चलकर बना रहेगा भी की नहीं? लोग टेस्ट मैच को बचाने की बात करते थे तो टेस्ट चैंपियनशिप शुरू हुआ । एक अलग ही स्तर पर टेस्ट क्रिकेट पहुंच गया है । सादे या सफेद कपड़े में खेले जाने वाले इस प्रारूप के बिना क्रिकेट रंगीन हो ही नही सकता हैं। बिना टेस्ट क्रिकेट के क्रिकेट का क्या ही वजूद।
 वजूद आज खतरे में है तो वन डे क्रिकेट का लगता है जहा से कही न कही लोगो का मन उचाट होते देख सकते है।

 कारण यह है की अब पहले जैसे वन डे प्लेयर नही रह गए है दूसरी बात इसके बदलते नियम और ज्यादा से ज्यादा टी 20 मैचों का होना । वर्तमान में देखा जाय तो हर छोटे मोटे देश में कोई न कोई टी 20 लीग या टूर्नामेंट चल ही रहा होता है।आईपीएल से बड़ा लीग तो मुझे नहीं दिखता है 2 ढाई महीने तो लोग इसी में व्यस्त रहते है। मैचों के लिए इंतेजार नही करना लड़ता है हर महीने कोई न कोई दौरा या लीग शुरू ही रहता है। वन डे क्रिकेट टेस्ट और टी 20 के बीच के कड़ी बन गई है। टेस्ट क्रिकेट में टेस्ट चैंपियनशिप की वजह से लोगो का रुझान इधर बढ़ गया है और टी 20 देखा जाय तो ज्यादा समय नही लेता है। वन डे क्रिकेट बोरिंग सा लगने लगा है पहले जैसा बात नही रह गया है ।
50 ओवर के खेल में अब कोई खास दिलचस्पी नही दिखाई देती मुझे किसी की जब तक विश्व कप ना आ जाए। पहले त्रिकोणीय सीरीज होते थे तो अलग ही आनंद आता था इसे देखने में लेकिन पिछले कुछ सालों से द्विपक्षीय सीरीज ही देखने को मिला हैं।

इंग्लैंड ने जिस तरह से वन डे खेलना शुरू किया है क्या ही बोला जाय। साढ़े तीन सौ का भी आंकड़ा कुछ नही लगता इसके। लेकिन इसी बीच जयसूर्या संगाकरा जयवर्धने मुरलीधरन जैसे खिलाड़ियों को देने वाली श्रीलंकाई टीम का जो पतन हुआ काफी निराशा जनक रहा है क्रिकेट जगत के लिए । विवियन रिचर्ड्स, माइकल होल्डिंग, गैरी सोबर्स, मैकलम मार्शल हो ब्रायन लारा हो या कृष गेल , और ना जाने कितने धुरंधर देनी वाली वेस्ट इंडीज की टीम इस बार विश्व कप में नही खेलेगी ऐसा पहली बार हुआ हो रहा है की 2 बार की विजेता टीम इस बार नही खेलगी वन डे विश्व कप में। वही दक्षिण अफ्रीका में काले गोरे वाले नियमो ने टीम की धज्जियां उड़ाकर रख दी है। ये पनौती टीम विश्वकप तो छोड़िए अब अपने नॉर्मल मैचों में भी बढ़िया परफॉर्मेंस नही दे पा रहे है। कही ना कही जिम्बांबवे इस घटिया नियम का शिकार हो चुका है वरना इनका अलग ही स्तर होता क्रिकेट जगत में। विश्व कप में सिर्फ 8 टीमों का खेलना ही बता रहा है की क्रिकेट अभी कितना पीछे है।
 वन डे क्रिकेट का एक अलग ही माहौल था जो अब पाकिस्तान से भी हो जाय भारत का मैच तो उतना मायने नही रखता है । खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट खेलने के आलावा दुनिया भर का ठेका ले रखा है। साला वन डे क्रिकेट ना हुआ पंचवर्षीय योजना हो गया है मैच छोड़ सब होता है ढंग से।

©शिवम🏏